Site icon News India Update

मसूरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार !

मसूरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार !

मसूरी पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि निशा गर्ग पत्नी स्व0 प्रदीप गर्ग निवासी हैप्पीवैली शादी भवन निकट गंगा हॉस्टल मसूरी देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि 1 जनवरी को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर की खिड़की तोड़कर सोने की जेवरात चोरी कर लिये गये हैं । जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए मसूरी पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। उन्होने बताया कि एसएसपी देहरादून के निर्देश पर तत्काल पुलिस टिम का गठन कर चोरी पर कार्यवाही की गई। गठित टीम द्वारा मुखबीर और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ककी जांच कर दो चोरों को चोरी के जेवरात सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गये चोरों द्वारा चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया है। दोनो चोरो को देहरादून न्यायालय पेश किया गया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया। उन्होने बताया कि दोनो चोर साहिल पुत्र सुमन पंवार नि0 कसमांडा पैलेस कलीसा कॉटेज मसूरी और दिलशाद पुत्र नियाज अहमद नि0 किताबघर मस्जिद बिल्डिंग मसूरी से चोरी किये गये दो कड़े और चार अंगुठियां सोने की बरामद की गई है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एसआई नरेन्द्र पुरी,कांस्टेबल जावेद और कांस्टेबल सुधांशु थे

Exit mobile version