Site icon News India Update

19 साल की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

19 साल की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मसूरी। 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 19 साल की युवती ने 4 जनवरी को मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 साल के आकिब पुत्र इमरान निवासी सहारनपुर द्वारा देहरादून डालनवाला निवासी युवती से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी। कुछ समय के बाद दोस्ती लव स्टोरी में तब्दील हो गई। उन्होने बताया कि कई बार युवती को बहला फुसलाकर मसूरी और अन्य जगह घूमाने के लिए ले गया, वहां उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर बार-बार बलात्कार किया ।

कोतवाल ने बताया कि जब युवती ने आकिब से शादी करने के लिए कहा तो आकिब ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित युवती ने कई बार आकिब से उसके साथ शादी करने की गुहार लगाई परंतु आकिब ने मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित युवती द्वारा मसूरी कोतवाली में तहरीर दी गई। कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा एसआई ज्योती पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी आकिब को सहारनपुर से देर रात को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 323, 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। और उसे देहरादून न्यायालय पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version