रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी नगर पालिका परिशद की वोर्ड बैठक में विकास के 35 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है जिनसे शहर में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का रास्ता साफ हो गया।बैठक में सभासद सचिन गुहेर, अमित भटट और पवन थलवाल ने मसूरी के विकास के कई मुददों को प्रमुख्ता से रखा।
बैठक में दोनों बैरियरों को फास्ट-ट्रैक व स्कैनिंग मशीनों से लैस किया जाएगा। उखड़ते कॉबलस्टोन हटाने का निर्णय भी लिया गया। हुसैनगंज क्षेत्र का नाम अब कृष्णा नगर होगा। कॉलेज भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए पालिका द्वारा कराए गए निर्माण को जनहित का कार्य बताते हुए अध्यक्ष ने बचाव किया। गाड़ीखाने व सिविल अस्पताल पार्किंग की पुरानी निविदाएं रद्द, नई निविदाएं जारी होंगी। मौसी फॉल में ‘रजत जयंती पार्क के निर्माण के साथ क्षेत्र में सुरक्षा दीवार, शौचालय और मार्ग निर्माण की स्वीकृति, नया पार्क विकसित होगा। बार्लाेगंज व वार्ड-9 में नई डिस्पेंसरी खोलने का निर्णय। मसूरी रोपवे ट्रॉली का ठेका 11 महीने बढ़ा, झूलाघर से ज्वाइंट व्हील हटाने को मंजूरी।
टाउन हॉल का कायाकल्प के साथ साउंड सिस्टम समेत सभी सुविधाओं का उन्नयन, टाउन हाल में स्थानीय लोगो के लिेये वाहन पार्किंग शुल्क ₹6000 मासिक तय किया गया है। गरीबों को स्वरोजगार देने के लिए छोटी दुकानों के निर्माण पर सहमति। पालिका भूमि पर चल रहे दो पेट्रोल पंपों का किराया बाजार दर पर तय होगा। सैनिक विश्राम गृह के लिए भूमि हस्तांतरित के लिये ढाई बीघा भूमि सैनिक कल्याण विभाग को मुफ्त दी गई। आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर और पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी। सभी शौचालयों का संचालन एक कंपनी के हवाले किया जाएगा। सभी वार्डों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि ये निर्णय पर्यटन, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और स्वच्छता को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम हैं।

