Site icon News India Update

मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग का पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने किया निरीक्षण, कहा सड़क के निर्माण की गुणवत्ता से नही होगा समझौता

मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग का पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने किया निरीक्षण, कहा सड़क के निर्माण की गुणवत्ता से नही होगा समझौता

पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी और विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल ने कहा कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर सड़क निर्माण का कर रहे विरोध

मसूरी। मसूरी में करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बन रही मोतीलाल नेहरू मार्ग के कार्य की गुणवत्ता को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल मोती लाल नेहरू मार्ग पहुंचे और क्षेत्र की जनता से सड़क निर्माण को लेकर उठाये जा रहे सवालों के बारे में जानकारी ली।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि रविवार को सड़क के निर्माण को लेकर पहली लेयर डाली गई थी जबकि उसके उपर दूसरी लेयर डाली जानी थी परन्तु स्थानीय लोगो ने समझा की सडक निर्माण हो गया है जिससे उनको सडक को लेकर गलत फहमी हो गई थी उन्होने कहा कि सडक पूर्ण रूप् से बनने के बाद अपने मूल स्वरूप् में आयेगी वह सडक किनारे नाली बनाये जाने के साथ क्रॉस बैरियर भी लगाये जायेगे।। उन्होने बताया कि सडक निर्माण को लेकर अगर ठेकेदार द्वारा लापरवाही बऱती गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों के बाद मोतीलाल नेहरू मार्ग का निर्माण शुरू हुआ है परंतु कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर इसमें बेवजह की शिकायत कर रहे हैं जबकि स्थलीय निरीक्षण में सड़क निर्माण की कार्य की गुणवत्ता पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है

क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर ने कहा कि वह किसी भी प्रकार की राजनीति नही कर रहीं है वह अपने क्षेत्र का विकास चाहती है क्योंकि मोतीलाल नेहरू मार्ग का निर्माण 15 साल के बाद हो रहा है और ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version