Site icon News India Update

मसूरी को लूटा, बेचा और बिगाड़ा रजत अग्रवाल का अनुज गुप्ता पर तीखा हमला

पूर्व पालिकाध्यक्ष पर वेंडर जोन घोटाला, माल रोड की बर्बादी, और संपत्तियों की बंदरबांट के आरोप

रिपोर्टर सुनील सोनकर

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भाजपा मंडल अध्यक्ष और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख रजत अग्रवाल ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुप्ता ने अपने कार्यकाल में मसूरी को नीतियों और निजी स्वार्थों से बर्बाद किया।

अग्रवाल ने कहा कि पालिका की बहुमूल्य संपत्तियों को औने-पौने दामों पर 30 साल की लीज पर चहेतों को सौंप दिया गया। मसूरी की ज़मीन तक गिरवी रख दी गई। वेंडर जोन योजना में भी घोटाला हुआ कृ असली पटरी व्यापारियों को सड़क पर छोड़कर चहेतों को दुकानें दे दी गईं।

अग्रवाल ने कहा कि माल रोड को अतिक्रमण और अव्यवस्थित निर्माण से बर्बाद कर दिया गया। छोटे व्यापारियों को डराया-धमकाया गया जबकि रसूखदारों को बचा लिया गया। आईडीएच, मासोनिक लॉज और बार्लोगंज डिस्पेंसरी में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। कहा गया कि गुप्ता के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमरा गईं।

मीरा सकलानी को बाहरी महिला कहने पर भी रजत ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हर विवाहिता बाहरी नहीं होती। साथ ही, गुप्ता पर व्यापारियों को धमकाने और कोर्ट की धमकी देकर विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का भी आरोप लगाया। अग्रवाल ने कहा कि जनता ने 2025 में अनुज गुप्ता को नकार दिया और 2027 में भी उनका सियासी भविष्य खत्म हो जाएगा।

Exit mobile version