रिपोर्टर- सुनील सोनकर
एक बार फिर से मसूरी-देहरादून मार्ग पर सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी गलोगी के पास सडक पर आये मलबे को साफ करते हुए एक जेसीबी मषीन खराब हो गई है जिससे सडक के दोनो ओर वाहनो का लम्बा जाम लग गया है। प्रषासन और पुलिस द्वारा देहरादून से मसूरी आने वाले सभी वहानों को कोठालगेट पर राके दिया है जिससे मसूरी देहरादून मार्ग पर बेवजह का जाम ना लगे। जानकारी के अनुसार, यह बंदी करीब 3 से 4 घंटे तक जारी रहेगी।
प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कोठालगेट पर बैरियर लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसमें पर्यटक, स्थानीय लोग, और जरूरी सेवाओं के वाहन फंस गए। रास्ता बंद होने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग ऑफिस, स्कूल और अस्पताल समय पर नहीं पहुंच सके। सबसे ज्यादा दिक्कत उन पर्यटकों को हुई, जो मसूरी घूमने आए थे और वापस लौटने की तैयारी में थे।
एक स्थानीय टैक्सी चालक ने बताया कि हर बार बारिश होती है और यही होता है। प्रशासन को पहले से वैकल्पिक व्यवस्था रखनी चाहिए थी। जेसीबी खराब होना कोई नई बात नहीं है।
सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। च्ॅक् अधिकारियों के अनुसार जेसीबी मशीन के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई है, जिससे मलबा हटाने में देरी हो रही है। दूसरी मशीन को मंगाया जा चुका है और जल्द ही कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।