मोदीनगर : उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, कोई नही सुधलेवा ।
congresslive
आदर्श आचार संहिता कोरोना प्रोटोकोल की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां नेता लोग भीड़ इकट्ठा करके कर रहे हैं प्रचार, चुनाव आयोग शासन प्रशासन से आंख मिचोली कर दिया जा रहा है जन सभाओं को अनजाम वोट पाने के चक्कर में नेता अपने साथ साथ लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़ न नेता लोग खुद मास्क लगाते नजर आ रहे हैं और ना ही भीड़ में मौजूद लोग, घटना का चुनाव आयोग शासन प्रशासन ले तुरंत ले संग्यान वर्ना इस तरह की लापरवाही लोगों को जान पर पडेगी भारी ।