Site icon News India Update

आज होगा विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री के नाम का भी हो सकता है ऐलान ।

आज होगा विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री के नाम का भी हो सकता है ऐलान ।

आज उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के विधायक गणों का शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा में आयोजित किया जाएगा जिसमें नवनिर्वाचित समस्त विधायक गण पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे, आज सुबह 11:00 बजे से विधानसभा परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, खानपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार व यमुनोत्री विधानसभा से संजय डोभाल पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी यह दोनों ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने राष्ट्रीय दलों के धनबल से बाहुबली कहे जाने वाले उम्मीदवारों को मात देकर अपनी अपनी सीटें जीती हैं। साथ ही आज भारतीय जनता पार्टी अपने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान भी कर सकती है मुख्यमंत्री की रेस में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे अग्रिम पंक्ति पर नजर आ रहा है वही बात सोशल मीडिया की करें तो सोशल मीडिया पर सभी लोग पुष्कर सिंह धामी को पुनः मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं वह तर्क दिया जा रहा है कि भाजपा ने यह चुनाव पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा था इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही बनाया जाए अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा किसको मुख्यमंत्री बना कर सरकार चलाने पर यकीन रखती है।

Exit mobile version