Site icon News India Update

ईरान-इजरायल के बीच मिसाइल युद्ध हुआ और घातक

ईरान-इजरायल के बीच मिसाइल युद्ध हुआ और घातक

ईरान ने दागी 100 मिसाइलें, इजरायल में 224 लोगों की मौत का दावा

ईरान/ इजरायल। पश्चिम एशिया में तनाव अपने चरम पर है। सोमवार तड़के ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष ने एक नई दिशा ले ली जब ईरान के फोर्डो परमाणु संयंत्र के नजदीक जोरदार धमाकों की खबर सामने आई। इन विस्फोटों के साथ ही इलाके में 2.5 तीव्रता के हल्के भूकंपीय झटके दर्ज किए गए, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई।

कोम शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर इन धमाकों की आवाजें इतनी तीव्र थीं कि नागरिकों को यह प्राकृतिक भूकंप का अहसास हुआ। क्षेत्र पहले से ही सीस्तान-बलूचिस्तान की अस्थिर भौगोलिक स्थिति के कारण संवेदनशील माना जाता है। स्थानीय रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इजरायल द्वारा फोर्डो न्यूक्लियर साइट को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया, जिससे ज़मीन में कंपन पैदा हुआ और गंभीर क्षति की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, ईरानी प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ईरान इंटरनेशनल और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किए गए वीडियो में भारी विस्फोटों के दृश्य देखे गए हैं। वहीं, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी कथित तौर पर करीब 100 मिसाइलें इजरायल की ओर दागी हैं। बीते चार दिनों से दोनों देशों के बीच तीव्र युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ईरानी हमलों से भी देश में व्यापक नुकसान हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां मौके पर राहत और जांच कार्य में जुटी हुई हैं।

Exit mobile version