Site icon News India Update

मथुरा लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड का बड़ा मामला सेवानिवृत होने के बाद भी पटल पर बैठकर गोपनीय दस्तावेजों कर रहा है छेड़छाड़ | NIU

मथुरा लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड का बड़ा मामला सेवानिवृत होने के बाद भी पटल पर बैठकर गोपनीय दस्तावेजों कर रहा है छेड़छाड़ | NIU

रिपोर्ट: मोहन प्रसाद मीणा ✍️ मथुरा (NIU) पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। हाल ही में निर्माण कार्य में देरी पर जिलाधिकारी द्वारा प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता सहित कई को अन्तिम चेतावानी जारी की गई थी। ताजा मामला अमीन की पटल पर रिटायर्ड कर्मचारी के द्वारा पूर्व की भांति कार्य करने का है ये कर्मचारी 31 मार्च को सेवानिवृत होने के बाद भी 22 मई मंगलवार को सीट पर बैठकर कार्य करता मिला। उसने इसके लिय एक्सिएन की सहमति से कार्य करने की बात कही। जब इसको लेकर अधिशाषी अभियंता से उनके कार्यालय में पूछा गया तो वे भड़क गए और कोई जवाब नहीं दिया।

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में तैनात रहे मुकेश कुमार अमीन का कार्य करते थे। वे गत 31मार्च 2023 को सेवानिवृत हो गए थे। सेवानिवृत होने के बाद भी वे पूर्व के समान ही सीट पर बैठकर कार्य कर रहे थे। 22 मई को प्रांतीय खंड कार्यलय पर वे सीट बैठकर विभाग से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को निकाल और रखने का कार्य कर रहे थे। जब उनसे इसके लिए किसी सरकारी आदेश की बात पूछी गई तो उन्होंने अधिसाशी अभियंता के आदेश पर कार्य करने की बात कही।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/05/Untitled.mp4

जब इस विषय में अधिशाषी अभियंता अजय कुमार सिंह से इसे लेकर पूछा गया तो वे भड़क गए और कहा कि वे कुछ भी बताने के लिय बाध्य नहीं हैं ,इसका जवाब आगरा में बैठे सीनियर देंगे। गंभीर सवाल खड़ा होता है कि इस दौरान गर कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम हो जाता है तो किसकी जवाब देगी होगी।

Exit mobile version