Site icon News India Update

हाईप्रोफाइल हत्याकांड में मास्टरमाइंड और प्रेमी गिरफ्तार| NIU

हाईप्रोफाइल हत्याकांड में मास्टरमाइंड और प्रेमी गिरफ्तार| NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता

हल्दवानी में हुए बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड माही और दीप कांडपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते 15 जुलाई को तीन पानी के पास कार में अंकित चौहान की लाश मिली थी जिसकी जांच में पता चला कि अंकित की हत्या कोबरा सांप से कटवाकर की गई है। घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार किया, इसके साथ ही इस हत्याकांड से पुरा राज खुल गया।

अंकित चौहान की प्रेमिका माही उर्फ डोली ने इस हत्याकांड की साजिश रची जिसमें उसकी नौकरानी और उसका पति और एक अन्य प्रेमी दीप कांडपाल सहित सपेरा रमेश नाथ शामिल थे। हालांकि सपेरे के गिरफ्त में आने के बाद बाकी चार आरोपी फरार थे जिनको पुलिस खोज रही थी आज पुलिस ने मास्टरमाइंड माही और उसके प्रेमी दीप कांडपाल को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि माही की नौकरानी और उसका पति अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रहे हैं।

अपने प्रेमी को सांप से कटवाने का उत्तराखंड का यह पहला मामला था जहां किसी हत्याकांड को इस तरह प्लान किया गया। फिलहाल इस घटना के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं जबकि दो को पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है वहीं व्यापारी अंकित चौहान के परिजनों ने तत्परता के साथ इस केस का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Exit mobile version