Site icon News India Update

उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने टीएनपीईएसयू ग्राउंड, चेन्नई में 20 किमी रेस वॉक गोल्ड जीता। NIU

उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने टीएनपीईएसयू ग्राउंड, चेन्नई में 20 किमी रेस वॉक गोल्ड जीता। NIU

देहरादून ✍️ NIU उत्तराखंड चमोली की रहने वाली गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी नेगी ने फिर से उत्तराखंड का नाम रौशन कर दिया है। मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) पूरा कर स्वर्ण पदक जीत हासिल किया और ये साबित किया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता। उत्तराखंड के चमोली जिले के एक गांव की रहने वाली मानसी नेगी ने चैंपियनशिप में 20KM दौड़ 1:41.49 मिनट में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

आज हम राज्य की जिस होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कई बार नेशनल लेवल पर मेडल हासिल किया है।

मानसी नेगी ने

मानसी नेगी को अभी बहुत आगे तक जाना है और भारत के लिए बहुत सारे मेडल लाने हैं। हमें उत्तराखंड के इस बेटी का हौसला बढ़ाना चाहिए जिससे की उत्तराखंड के बाकी बेटियों को भी प्रेरणा मिले।

Exit mobile version