देहरादून ✍️ NIU उत्तराखंड चमोली की रहने वाली गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी नेगी ने फिर से उत्तराखंड का नाम रौशन कर दिया है। मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) पूरा कर स्वर्ण पदक जीत हासिल किया और ये साबित किया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता। उत्तराखंड के चमोली जिले के एक गांव की रहने वाली मानसी नेगी ने चैंपियनशिप में 20KM दौड़ 1:41.49 मिनट में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
आज हम राज्य की जिस होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कई बार नेशनल लेवल पर मेडल हासिल किया है।
मानसी नेगी ने
- 2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता।
- यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता।
- खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता।
- नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
- अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता।
मानसी नेगी को अभी बहुत आगे तक जाना है और भारत के लिए बहुत सारे मेडल लाने हैं। हमें उत्तराखंड के इस बेटी का हौसला बढ़ाना चाहिए जिससे की उत्तराखंड के बाकी बेटियों को भी प्रेरणा मिले।