रिपोर्ट : अगस्टीन मांडा ✍️ देहरादून।
रजत जयंती समारोह पर मानस स्टडीज के संस्थापक मनीष सहगल द्वारा संस्था के छात्र -छात्राओं के साथ-साथ कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित किया गया। मनीष सहगल ने अपने संबोधन में कहा कि यह मानस स्टडीज के लिए गौरव की बात है कि संस्था ने 25 साल के सफर में देश को अनगिनत होनहार ऑफिसर एवं नागरिक दिए हैं। साथ ही मनीष सहगल ने कहा कि मानस स्टडीज में सिर्फ परीक्षा की तैयारी ही नहीं दी जाती बल्कि छात्र-छात्राओं को इस तरह से तैयार करते हैं जिससे वे अपने बहुआयामी प्रतिभा को निखार सके एवं अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ साबित हो सके। जेईई, एनईईटी, एनडीए, एएफसीएटी के साथ-साथ संस्था छात्र-छात्राएं अनेको परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और हमारे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं, वहीं पर कई छात्र हमारे संस्था से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर में नासा जैसे सर्वश्रेष्ठ संस्था में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। संस्था के संस्थापक का यह मानना हैं कि कोई भी छात्र कड़ी मेहनत, लगन ईमानदारी और अच्छा व्यवहार से प्रयास करें तो किसी भी तरह के परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता है।
देहरादून में मानस स्टडीज के कुल 5 संस्थान चल रहे हैं जिनमे जेईई, एनईईटी, एनडीए, एएफसीएटी, और कई अन्य परीक्षा के तैयारी के लिए विशेष कोचिंग प्रदान किया जाता हैं। संस्था आर्थिक रूप से पिछडे छात्रों को भी हर शनिवार एवं रविवार को निशुल्क बोर्ड एग्जाम की तैयारी करवाते है। मानस स्टडीज में छात्र- छात्राओं की मानसिक क्षमता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों के टीम रखी गई है जिसमें साइकोलॉजी के एक्सपर्ट, रिटायर्ड आर्मी, डॉक्टर एवं इंजीरियर की टीम शामिल है। मानस स्टडीज के संस्थापक ने समारोह कार्यक्रम के दौरान सभी माता-पिता को पिछले 25 वर्षों से मानस स्टडीज पर भरोसा करने के लिए आभार व्यक्त किया, और साथ ही संस्था, दोस्तों और सभी छात्रों को मानस स्टडीज के 25 वर्ष की यात्रा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहा।
रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में मानस स्टडी की ओर से एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ.अंशिका, श्रीमती मोनिका, श्री दीपक सहगल एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।