Site icon News India Update

मेजर जनरल संजीव खत्री, जी ओ सी, उत्तराखंड सब एरिया से मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय एथलीट ने की मुलाकात| NIU

मेजर जनरल संजीव खत्री, जी ओ सी, उत्तराखंड सब एरिया से मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय एथलीट ने की मुलाकात| NIU

10 जुलाई 2023, मध्य प्रदेश के राजघर जिले की रहने वाली ट्रैकिंग, पर्वतारोही और शौकिया साइकिल चालक राष्ट्रीय एथलीट आशा मालवीय ने 10 जुलाई 2023 को उत्तराखंड आगमन पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तराखंड सब एरिया से मुलाकात की। उत्तराखंड उनके एकल साइकिलिंग मिशन का 24 वां राज्य था।

01 नवंबर 2022 से देश के 28 राज्यों से होकर 25000 किलोमीटर की दूरी तय करने के उद्देश्य से चलीं राष्ट्रीय एथलीट आशा मालवीय अब तक 23 राज्यों से होकर 19700 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं।

इस मिशन के माध्यम से एथलीट आशा मालवीय का लक्ष्य ‘महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण’ के प्रति नागरिकों में जागरूकता फैलाना और बढ़ाना है। बैठक के दौरान एथलीट को जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तराखंड सब एरिया द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने आशा को पूरे जोश और उच्च मनोबल के साथ अपने चल रहे मिशन को हासिल करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। एथलीट ने जनरल खत्री को अपना धन्यवाद प्रकट किया और उत्तराखंड में तैनात सभी सशस्त्र बलों के जवानों को शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version