Site icon News India Update

Lions International ने Electronic Waste के निस्तारण हेतु शुरू की मुहिम, जोशीमठ आपदा के लिए भी बढ़ाए मदद के हाथ । NIU

Lions International ने Electronic Waste के निस्तारण हेतु शुरू की मुहिम, जोशीमठ आपदा के लिए भी बढ़ाए मदद के हाथ । NIU

देहरादून NIU ✍️ लॉयंस इंटर्नेशनल मंडल द्वारा आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मंडल गवर्नर लॉयन रजनीश गोयल एवं सभी कोर टीम सदस्य मौजूद रहे प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया गया की पूरे हिंदुस्तान में लॉयंस इंडिया ने जो एक मुहिम प्रारंभ की है जिसके अंतर्गत e-waste का निस्तारण किया जाएगा, जिन इलेक्ट्रॉनिक gadgets जो हम इस्तेमाल नहीं करते और समय समय पर कबाड़ी को दे दिया करते है यह कबाड़ी इन कम्प्यूटर लैप्टॉप मोबाइल CPU को छोटे छोटे बच्चों से प्लास्टिक और लोहा अलग अलग करवाते है और इस प्रॉसेस में बहुत lead capacitor जब टूट ते है तो टाक्सिक गैस रिलीज़ करते है जो उन बच्चों के लिए अति हानिकारक होती है
इसलिए लॉयन इंडिया ने एक मोहीम शुरू की है जिसमें 13 जनवरी से 13 फरवरी तक पूरे हिंदुस्तान से इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट 400 केंद्रों के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है।
उत्तराखंड में भी ये मुहिम शुरू हो चुकी है और सभी ज़िम्मेदार नागरिकों से यह प्रार्थना है निम्न पते पर यह वस्तुयें पहुँचा सकते हैं अगर आप चाहते है आपके यहाँ से कोई उठा लें तो सम्पर्क करें इस फ़ोन को पर: +919519555554 ,9412059653 लॉयंस मंडल ने देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार सहारनपुर मेरठ गाज़ियाबाद हापुर मोरादाबाद आदि शहर में अपने कलेक्शन सेंटर बनाएँ है।

यह सभी कूड़ा एकत्रित कर हिंदुस्तान waste को दिया जाएगा जो इसका निस्तारण गवर्मेंट ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के अनुसार करेगी,
लॉयंस गवर्नर लॉयन रजनीश गोयल ने मंडल द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की जोशिमठ में विपदा आयी है उसके लिए उनके द्वारा पहले से ही 200 कम्बल, खाने का समान फ़र्स्ट एड किट, फल,गरम जैकेट्स का वितरण किया का चुका है
और जल्दी ही पूरा मंडल मिलकर बहुत बड़ी खेप ले कर वहा पहुँचेंगा और सामान वितरित करेगा अगर सरकार चाहे तो वह structural लोहे और लकड़ी के 400 फुट के घर अपने लॉयंस इंटर्नेशनल की मदद से भी उपलब्ध करा सकता है।
लॉयंस मंडल ने अभी तक 4000 साड़ी करवा चौथ पर वितरित की 2000 से ज्यादा आँखों के ऑपरेशन निशुल्क करायें गये, उत्तराखंड देहरादून जिलाधिकारी द्वारा निवेदन पर 100 टी बी पेसेंट को पोषण हर महीने वितरित किया जा रहा है।
मंडल जल्द ही कुछ चौराहे सौंदर्य करण के लिए महापौर से मिलेगा और अपनी सेवाएँ देगा
लाइंस मंडल द्वारा सभी सेवा कार्य पूरी तरह निशुल्क होते है और इस सब का खर्चा लॉयन सदस्य खुद वहन करते है

Exit mobile version