Site icon News India Update

लायंस क्लब रॉयल ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित| NIU

लायंस क्लब रॉयल ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित| NIU

ऋषिकेश डॉक्टर्स डे पर शनिवार को लायंस क्लब रॉयल ने शहर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे चिकित्सकों को सम्मानित किया।इससे पूर्व क्लब के नये सत्र की शुरुआत सुबह गौ वंशों को चारा देकर की गई।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के नए अध्यक्ष लायन सुशील छाबड़ा, सचिव लायन सुमित चोपड़ा एवं कोषाध्यक्ष लायन अरविंद किंगर ने नए साल की शुरुआत गौ सेवा द्वारा गायों को चारा डाल के की। इसके उपरांत चिकित्सक दिवस के उपलक्ष पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया| जिसमें डॉ. आर.के भारद्वाज, डॉ. इंदु भारद्वाज, डॉ. वी के पुरी, डॉ. विनिता पुरी, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ रितु प्रसाद, डॉ प्रियंका गोयल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का दूसरा रूप होते हैं। क्लब सचिव सुमित चोपड़ा ने कहा कि चिकित्सक के लिए चिकित्सा सेवा और मानवता से बढ़कर कोई कार्य नहीं हैं। इसलिए आज के दिन सभी चिकित्सक, चिकित्सा सेवा का व्रत लेकर मानवता की सेवा में लगते हैं। चिकित्सकों के लिए मानवता के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं हैं। उनका हम सबको सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर धीरज मखीजा, पंकज चंदानी, अतुल जैन, अरविंद किंगर, चाहत चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version