Site icon News India Update

ईंट भट्ठे में घुसा तेंदुआ — युवक ने दिखाई बहादुरी, ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, फिर भी किया हमला

ईंट भट्ठे में घुसा तेंदुआ — युवक ने दिखाई बहादुरी, ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, फिर भी किया हमला

धौरहरा में दहशत का मंजर

लखीमपुर खीरी / धौरहरा: धौरहरा तहसील के ग्राम बबुरी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक खतरनाक तेंदुआ वहां स्थित ईंट भट्टे में जा घुसा। मौके पर मौजूद एक साहसी युवक ने जान की परवाह किए बिना तेंदुए से भिड़ंत ले ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने काफी देर तक तेंदुए को काबू में करने की कोशिश की, वहीं सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर जुट गए और ईंट-पत्थरों से तेंदुए पर हमला बोल दिया। इसके बावजूद तेंदुए ने अचानक उठकर युवक पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुए और युवक की जबरदस्त भिड़ंत देखी जा सकती है। यह दृश्य हैरान कर देने वाला है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों की बहादुरी और साहस ने एक बड़ा हादसा टाल दिया, लेकिन यह घटना वन्यजीवों के गांवों की ओर बढ़ते खतरों की ओर भी इशारा करती है।

Exit mobile version