Site icon News India Update

लाठीचार्ज से आक्रोशित विधायक,भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग। NIU

लाठीचार्ज से आक्रोशित विधायक,भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग। NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता✍️ हल्द्वानी: पेपर लीक और भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समर्थन देने के लिए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी बुध पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने कल देहरादून में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में देर रात पुलिस ने युवकों पर लाठीचार्ज कर बर्बरता की, युवतियों के साथ अभद्रता की गई यह सरकार पेपर माफियाओं के साथ पूरी तरह मिली हुई है, बिना राजनैतिक संरक्षण इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। लिहाजा सारी भर्ती परीक्षाओं को निरस्त करते हुए सबसे पहले सीबीआई जांच की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है की लोक सेवा आयोग और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाए। सुमित हृदयेश ने कहा की युवाओं के हर विरोध कार्यक्रम में कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।

Exit mobile version