Site icon News India Update

देर रात्रि घर से निकला युवक लापता ,परिजनो ने पुलिस से लगायी मदद की गुहार

देर रात्रि घर से निकला युवक लापता ,परिजनो ने पुलिस से लगायी मदद की गुहार

ऋषिकेश : डोईवाला के फतेहपुर टांडा में रहने वाला 20 वर्षीय युवक बीती शुक्रवार की देर रात्रि बिना बताए घर से चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो स्वजन ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली डोईवाला में दर्ज कराई है।

डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि युवक के चचेरे भाई आदर्श चौहान ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उनका चचेरा भाई हेमंत राणा उम्र 20 वर्ष बीती 25 अप्रैल की रात्रि कहीं चला गया। उनको इस बात का पता रात्रि करीब डेढ़ बजे चला। इसके बाद हेमंत की काफी खोजबीन की गई मगर उसका कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि हेमंत ने अपनी मौसी के खाते से रुपये निकाल कर आनलाइन सट्टा ऐप पर लगाये। जिसमें उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ। जिसके बाद वह मानसिक रूप से तनाव में था। सम्भवतः इसी वजह से वह किसी से बिना कुछ बताए घर से चला गया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक युवक की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Exit mobile version