Site icon News India Update

Lakkad Ke Laddu उत्तराखंड में निर्मित फिल्म मार्च 2023 में होगी रिलीज, मिलिए फिल्म की पूरी टीम से । NIU

Lakkad Ke Laddu उत्तराखंड में निर्मित फिल्म मार्च 2023 में होगी रिलीज, मिलिए फिल्म की पूरी टीम से । NIU

उत्तराखंड, फिल्म शूटिंग हब के रूप में उभर रहा हैं और उत्तराखंड फिल्म शूटिंग का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन सा गया हैं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे फिल्म फ्रेंडली स्टेट के दावे पर भी मोहर लगती दिखाई दे रही है जिसके चलते प्रदेश में लगातार फिल्में बनती जा रही है, आसानी से मिल रही शूटिंग परमिशन से लेकर निर्देशकों को मिल रही रियायत से निर्माता-निर्देशक उत्तराखंड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं ।
इसी क्रम में एक और कॉमेडी फिल्म लक्कड़ के लड्डू उत्तराखंड में फिल्माई गई है, देखें वीडियो रिपोर्ट 👇

लकड़ के लड्डू फिल्म, जिसे उत्तराखंड में मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून और कई खूबसूरत जगहों में शूट किया गया है। इसकी जानकारी राजधानी देहरादून की के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित करके दी गई जिसमें फिल्म के निर्देशक एलकेएल जैकी पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की लकड़ के लड्डू  दो नेशनल बेस्ट सेलर्स के लेखक वसंत कल्लोला द्वारा लिखित एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है।
हिंदी भाषा में बन रही है यह फिल्म एक मैरिज ब्यूरो और इसके जुगाडू संस्थापक कमलनाथ के इर्द-गिर्द घूमती है। ब्यूरो के जुगाड़ू कमल ने अपने मैरिज ब्यूरो की सदस्यता को बढ़ावा देने के लिए नकली उम्मीदवारों का इस्तेमाल  करने की योजना बनाई जाती है उनकी योजना काम भी करती है लेकिन अनजाने में वह एक डॉन की बेटी भवानी सिंह से पैसे लूटने के लिए इसी तकनीक का उपयोग करता है, जिससे फिल्म में कई प्रकार के घटनाक्रम मोड़ लेते हैं और फिल्म आगे बढ़ती है, फिल्म को मनोरंजन से भरपूर बताया गया है साथ ही फिल्म के परिवारिक होने का दावा किया गया है,
इस फिल्म में प्रसिद्ध कॉमेडी टीवी शो कपिल शर्मा शो के प्रमुख कलाकार – उपासना सिंह और अली असगर भी हैं। फिल्म में अभिनेता मेहुल बुच ने डॉन का किरदार निभाया है रहे हैं। क्यूट लव कपल का किरदार संजीत धुरी और गुजराती मूवी के जानेमानी अभिनेत्री कुर्पा निभा रही हैं।
लाइवफॉरएवर प्रोडक्शंस के बैनर तले लक्कड़ के लड्डू फिल्म को मार्च 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा….
आइए सुनते हैं फिल्म के निर्देशक व कलाकारों ने एनआईयू से बातचीत करते हुए क्या कुछ कहा
न्यूज इंडिया अपडेट के लिए अपने सहयोगी अगस्टाइन मांडा  के साथ दीप मैठाणी की रिपोर्ट.

Exit mobile version