Site icon News India Update

मसूरी नगर पालिका परिशद के चुनाव में खिला कमल, भाजपा की प्रत्याषी मीरा सकलानी ने 312 मतो से हासिल की जीत

मसूरी नगर पालिका परिशद के चुनाव में खिला कमल, भाजपा की प्रत्याषी मीरा सकलानी ने 312 मतो से हासिल की जीत

मसूरी।  मसूरी नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने 312 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी उपमा पावर गुप्ता को हराया है मीरा सकलानी को 6258 वोट मिले हैं निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पावर गुप्ता को 5983 वोट पड़े हैं कांग्रेस की मंजू भंडारी को 2954 वोट पड़े हैं नैंसी पवार को 532 और निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पवार को 432 मत मिले हैं 74 लोगों ने नोटा को चुना है।

वहीं 669 वोट रद्द हुए हैं एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने बताया कि मसूरी नगर पालिका का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया है वही सभी 13 वार्डों के जीते हुए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद दिया है वही उन्होने सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों से मसूरी के विकास के लिये काम करने की अपील की ।

Exit mobile version