Site icon News India Update

जोशीमठ नगर में लगातार हो रहे भू धँसाव के कारण नगर को हुआ खतरा, लगभग 500 मकानों में आ चुकीं है बड़ी-बड़ी दरारें । NIU

जोशीमठ नगर में लगातार हो रहे भू धँसाव के कारण नगर को हुआ खतरा, लगभग 500 मकानों में आ चुकीं है बड़ी-बड़ी दरारें । NIU

देहरादून NIU✍️ उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जोशीमठ के क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र भँडारी ने कहा की नगर में हो रहे भू धँसाव के सँबन्ध में सरकार को सूचित किया जा चुका है।सरकार यदि शीघ्र समुचित उपाय नहीं करती है तो नगर की स्थिति चिन्ताजनक हो चली है।पत्रकार वार्ता में जोशीमठ नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेन्द्र पँवार का कहना है नगर में तहसील।

प्रशासन के निर्देश पर पालिका द्वारा कराए गये सर्वेक्षण में 550 के लगभग भवन क्षतिग्रस्त हैं। घरों में दरारैं आ चुकीं हैं।लगातार भू धँसाव हो रहा है। वरिष्ट काँग्रेस नेता कमल रतूडी सरकार के रवैये से खासे नाराज दिखे उन्होंनै कहा की सरकार के सँज्ञान में सब कुछ है लेकिन वो इस प्रकरण में ठोस कार्यवाही करने से बच रही है।

जिससे जनता को और नगर को भारी क्षति हो रही है।जनप्रतिनिधि अतुल सती ने कहा कल ही उनकी मुलाकात सी एम पुष्कर सिंह धामी जी से हुई है। अब देखना है की सरकार इस सँबन्ध में क्या कार्वाही करती है। नगर में हो रहे भू धँसाव के कारण नगरवासी खौफजदा हैं।

यदि इसी तरह लगातार भू धँसाव और भू स्खलन होता रहा तो इस ऐतिहासिक नगर जोशीमठ के अस्तित्व को बचाना मुशकिल हो जाएगा ।

Exit mobile version