प्रदेश सचिव लक्की राणा जी ने कोरोनेशन अस्पताल पहुँचकर पीड़ित महिला का हाल जाना और उनके पति से पूरा प्रकरण भी जाना उन्होंने बताया कि 4-5 पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को बहुत ही बुरी तरह मारा गया और उन्हें करंट भी लगाया गया उन्होंने कहा कि महिला की हालत अभी भी ठीक नही है लेकिन हॉस्पिटल वाले मरीज के परिजनों पर जबरन मरीज को डिस्चार्ज करवाने का दबाव बना रही है जबकि मरीज की हालत अभी भी ठीक नही है और परिजन अभी मरीज को अस्पताल में ही रखना चाहते है। उन्होंने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से समस्त दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है और पीड़ित महिला के उपचार का खर्च पुलिस कोष से करने की मांग भी की है।
इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और महिला सम्मान की बात करने वाली भाजपा के शासन में एक महिला को जबरन चोरी कबूलने के लिए बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता है और उसके बाद भी शासन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति उस महिला की सुध बुध लेने के लिए एक बार भी उससे मिलने तक नहीं जाता है जबकि महिला की हालत बहुत ही गंभीर थी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव लक्की राणा जी के साथ महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, विजय प्रसाद भट्टराई, रतन सिंह रावत, नवीन सिंह, संदीप कुमार, चौधर जी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।