Site icon News India Update

आईपीएल 2025– राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज

आईपीएल 2025– राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 53वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक ओर अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में केकेआर की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश करेगी, वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम भी वापसी की तलाश में होगी।

टीमों की स्थिति

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक खेले 10 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की हालत और भी खराब है – 11 में से सिर्फ 3 जीत के साथ टीम आठवें पायदान पर है।

पिच रिपोर्ट: ईडन गार्डन्स, कोलकाता

ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन यहां स्पिनर्स को भी खासा लाभ मिलता है। पावरप्ले में रन बनाने का मौका रहेगा, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम होगा। दिन का मैच होने की वजह से ओस का प्रभाव नहीं रहेगा, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

ईडन गार्डन्स का IPL रिकॉर्ड (कुल आंकड़े):

हेड टू हेड: KKR vs RR

Exit mobile version