Site icon News India Update

रायवाला थाने में महिला आयोग का निरीक्षण, महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेने के निर्देश

रायवाला थाने में महिला आयोग का निरीक्षण, महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेने के निर्देश

महिलाओं के साथ पुलिसकर्मियों का व्यवहार सौहार्दपूर्ण, सम्मानजनक और संवेदनशील हो- कुसुम कण्डवाल

देहरादून। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने रायवाला थाने में पहुंचकर महिलाओं से संबंधित मामलों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने थाना अध्यक्ष राजेन्द्र खोलिया से केसों की प्रगति पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर केस डायरी और रजिस्टर की स्थिति की समीक्षा की, जिसे उन्होंने संतोषजनक पाया। हेल्प डेस्क के कामकाज का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं के संबंध में आने वाली हर शिकायत पर गंभीरता से और समयबद्ध कार्रवाई की जाए। थाने में आने वाली प्रत्येक महिला के साथ पुलिसकर्मियों का व्यवहार सौहार्दपूर्ण, सम्मानजनक और संवेदनशील होना चाहिए। कुसुम कंडवाल ने कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है, और इसमें इसे पूरी निष्ठा से निभाना है।”

Exit mobile version