Site icon News India Update

उत्तरकाशी के गुंदियाट गांव में डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निराकरण| NIU

उत्तरकाशी के गुंदियाट गांव में डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निराकरण| NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट

उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रुहेला ने गुंदियाट गांव में आयोजित चौपाल में देर रात तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम बुधवार को पुरोला तहसील के दूरस्थ गांव गुंदियाट गांव में पहुंचे। उन्होंने देर रात तक चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश समस्याओं का निराकरण अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही किया गया तथा ग्रामीणों की प्रमुख मांगों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


डीएम ने कहा कि कृषि आजीविका की रीढ़ है और यहाँ का किसान अपनी खेती से जुड़ा हुआ है। पलायन नहीं होने के कारण यह क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि लाल धान की पैदावार के लिए यह घाटी विख्यात है। इसे बढ़ावा देने के लिए एक जिला दो उत्पाद में रंवाई घाटी का लाल चावल को शामिल किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल में किसानों द्वारा उजागर की गई समस्याओं का हर सम्भव निराकरण किया जाएगा। इस दौरान चौपाल में ग्राम प्रधान द्वारा पोरा से अगुणी सड़क मार्ग का विस्तारीकरण व गुंदियाट गांव के ऊपर वाली सिंचाई नहर में लोहे के पाइप लगाकर सिंचाई नहर निर्माण की मांग की गई। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को सड़क मार्ग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

सिंचाई विभाग द्वारा गांव में निर्मित तीन नहरों की सफाई नहीं करने पर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने धान के रोपाई के सीजन को देखते हुए तीनों नहर का भौतिक सत्यापन करने एवं नहर का मरम्मतीकरण कर दुरुस्त करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर सिंचाई नहरों की सफाई नहीं करने पर डीएम ने जेई का स्पष्टीकरण तलब किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए।

गांव में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने गांव का कूड़ा एकत्र किए जाने का उचित प्रबंधन करने के निर्देश बीडीओ को दिए। विद्यालय में शिक्षकों के पांच पद रिक्त होने के कारण ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा गुंदियाट गांव को पर्यटन गांव घोषित करने की मांग की गई। ग्रामीणों के राशन कार्ड को ऑनलाइन कराने की बात रखी गई।
जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का निस्तारण किया जाये। कमल नदी के संरक्षण को लेकर कार्रवाई की जाये। कमल नदी के माध्यम से ही सम्पूर्ण रंवाई घाटी के खेत सिंचित होते है। इसी के बदौलत आज रंवाई घाटी का लाल चावल विश्व में ख्याति प्राप्त कर चुका है। इसलिए कमल नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण के साथ- साथ इसके जीर्णोद्धार के लिए ठोस कदम उठाएं जाये।

उन्होंने गांव को पर्यटक ग्राम घोषित करने, सिंचाई नहरों का जीर्णोद्धार करने एवं बहुउद्देश्यीय जलाशय निर्मित करने की मांग भी प्रमुखता से रखी। आजीविका के क्षेत्र में मत्स्य पालन के साथ ही परम्परागत कृषि के अलावा नकदी फसलों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
इस दौरान चौपाल में जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, जगमोहन पंवार, गुंदियाट गांव ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, एसडीएम देवानंद शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, डीएसओ सन्तोष भट्ट सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

Exit mobile version