Site icon News India Update

आईजीएनसीए के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

आईजीएनसीए के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

उत्तराखण्ड अपनी सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं और परंपराओं के लिए देश-दुनिया में विशिष्ट पहचान रखता है- मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। आईजीएनसीए के अध्यक्ष एवं देश के वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने राय का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड अपनी सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं और परंपराओं के लिए देश-दुनिया में विशिष्ट पहचान रखता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस धरोहर को संरक्षित करने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आईजीएनसीए के माध्यम से उत्तराखण्ड की कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार को और गति मिलेगी।

Exit mobile version