Site icon News India Update

मसूरी गन हिल रोपवे रख-रखाव के लिये होली बंद, पर्यटकों और स्थानीय लोग मायूस

मसूरी गन हिल रोपवे रख-रखाव के लिये होली बंद, पर्यटकों और स्थानीय लोग मायूस

मसूरी।  मसूरी का गन हिल रोपवे अभी मरम्मत या रख-रखाव के लिए बंद है। हालांकि, इसे होली तक फिर से चालू किए जाने की संभावना है।मसूरी मालरोड स्थित मसूरी गनहिल रोपवे को मरम्मत कार्य के लिए होली तक बंद कर दिया गया है। इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगो और व्यापारियों में मायूसी है। आईआईटी रुड़की से सेफ रनिंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही रोपवे का संचालन शुरू किया जाएगा। रोपवे प्रबंधक अमित बंगवाल ने बताया कि ट्रैक रोप शिफ्टिंग, नई हॉलिंग रोप, बेयरिंग, हैंगर वर्क, गियर बॉक्श सहित अन्य तकनीकी कार्य किया जा रहा है।

इन में मुख्य तार को हर तीन महिने में बदलना होता है व साल में एक बार दोनो रोपवे के जंगषन को पूरी तरीके से मरम्मत कर पूर्जो को बदलने का कार्य किया जाता है। पर्यटन सीजन से पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से रोपवे का तकनीकी परीक्षण भी किया जाता है। तकनीकी कार्य पूरे होने के बाद आईआईटी रुड़की से सेफ रनिंग सर्टिफिकेट लिया जाएगा।

इसके बाद ही रोपवे का संचालन शुरू किया जाएगा। तब तक पर्यटक सिर्फ पैदल रास्ते से गन हिल जा सकेंगे। परन्तु बुजुर्ग और विकलांग लोगों के लिये गन हिल के पैदल रास्ते से जाना मुश्किल होगा। मसूरी के गन हिल रोपवे के तारों को हर साल बदलना पड़ता है। यह आवश्यक होता है ताकि रोपवे की सुरक्षा और संचालन में कोई समस्या न आए। रोपवे के तारों पर बहुत अधिक दबाव पड़ता है, खासकर मौसम के बदलाव और भारी बर्फबारी या बारिश के दौरान, जिससे तारों की मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें नियमित रूप से बदलना पड़ता है। यह प्रक्रिया रोपवे के अच्छे संचालन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version