देहरादून NIU ✍️ आज उत्तराँचल प्रेस क्लब में एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी भारत सरकार के उपक्रम (PSU) हिंदुस्तान इन्सेक्टीसाइड्स (HIL) इण्डिया लिमिटेड – नई दिल्ली और कैम्बको – नई दिल्ली द्वारा किया गया। जिसमे ३०० से अधिक किसानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और कीटनाशकों सम्बन्धी अपने कई प्रश्नों का समाधान पाया।
संगोष्ठी में प्रतिभागियों को बताया गया कि रसायनों एवं कीटनाशकों के अंधाधुध एवं असमय उपयोग से जमीन की उपजाउ क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और जमीन की भौतिक गुणों में बदलाव आता है जिससे मिट्टी अनउपजाऊ होती जाती है। इससे मित्र कीटों को भी हानि होती है। इसलिए किसानों को रसायनों एवं कीटनाशकों का उपयोग वैज्ञानिकों की सलाह से ही करना चाहिए। कीटनाशकों, उर्वरकों, फफूंदीनाशक रसायनों के उपयुक्त और सही मात्रा में छिड़काव हेतु ड्रोन तकनीक, उपज की वृद्धि हेतु aquaponics, hydroponics, vertical farming, protected cultivation, high density farming (सघन खेती), इत्यादि नई तकनीकों का भी समुचित प्रयोग और उपयोग के बारे में में किसानों को जागरूक किया गया।
HIL के विपणन प्रबंधक नरेश मेहता द्वारा चलचित्र के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी प्रदान की। सुनील कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कीटनाशकों के छिड़काव के समय छिडकाव करने वाले व्यक्ति द्वारा अपने सम्पूर्ण शरीर पर कपडे पहने होने चाहिए, आँखों पर चश्मा, हाथों में दस्ताने एवं सिर को ढक कर रखना चाहिए। हवा की दिशा को ध्यान में रखते हुए फसल पर छिडकव इस प्रकार करें कि व्यक्ति के उपर कीटनाशक बिल्कुल नहीं आना चाहिए। किसानों को फसलों में लगने वाले कीट एवं बीमारियों एवं उनके प्रबंधन की जानकारी दी। मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि वर्षात के समय एवं तेज हवा चलते समय रसायनों एवं कीटनाशकों का छिडकाव नहीं करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रशेखर उपाध्याय प्रख्यात न्यायविद् एवं हिन्दी माध्यम से एल एल. एम. उत्तीर्ण करने वाले प्रथम भारतीय छात्र, देहरादून मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह तथा किसान हितैषी जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी, विशिष्ठ अतिथि कैम्बको के अध्यक्ष जीतेन्द्र नारायाण, कैम्बको के उपाध्यक्ष सुनील कुलश्रेष्ठ, विपणन प्रबंधक (HIL) नरेश मेहता, केन्द्रीय संवाद- सम्प्रेषक मनीष मित्तल, ‘ हिन्दी से न्याय’ अभियान, प्रमुख कृषक व व्यवसायी, अवनीश सिंह, संस्थापक व अध्यक्ष The Leader, किसान हितैषी, सामाजिक सेवी उपस्थित रहे।