Site icon News India Update

जघन्य अपराध: बेदर्दी से मारा गया नौनिहाल, आंखें निकाल ली गईं, उसके सारे दांत तोड़ दिए गए, उसे तेजाब से भी नहलाया गया, पढ़ें पूरी खबर | NIU

जघन्य अपराध: बेदर्दी से मारा गया नौनिहाल, आंखें निकाल ली गईं, उसके सारे दांत तोड़ दिए गए, उसे तेजाब से भी नहलाया गया, पढ़ें पूरी खबर | NIU

रांची ब्यूरो ✍️ NIU झारखंड के गढ़वा जिले में सात साल के मासूम बच्चे को ऐसी दरिंदगी के साथ मौत के घाट उतारा गया है कि किसी का भी दिल दहल जाए। उसे तेजाब से नहलाया गया, उसकी जीभ काट ली गई, आंखें निकाल ली गईं, उसके सारे दांत तोड़ दिए गए और इसके बाद उसका शव उसके चाचा के घर के पास ही शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में फेंक दिया गया। वारदात गढ़वा के डंडई थाना क्षेत्र के बौलिया गांव की है। अवधेश शाह का सात वर्षीय पुत्र संतन कुमार दो दिन पहले पास की दुकान से मिठाई लेने निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। घर के लोगों ने कई जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।

परन्तु गुरुवार को गांव में स्कूल जा रहे बच्चों ने संतन का शव अवधेश शाह के भाई सुरेश शाह के घर के पीछे शौचालय के लिए खोदे गए गढ्ढे में तैरता हुआ देखा। बच्चे का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर वालों को सौंपा गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह वारदात या तो किसी पारिवारिक रंजिश की वजह से अंजाम दी गई है या फिर यह तंत्र-मंत्र का मामला हो सकता है। डंडई थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घरवालों से भी पूछताछ की गई है।

Exit mobile version