नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और सदस्यों के कथित अपहरण मामले की सुनवाई को लेकर सोमवार को नैनीताल फिर से पुलिस छावनी में बदल गया। सुरक्षा के मद्देनज़र उच्च न्यायालय परिसर से 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है।
मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में आज जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के चुनाव संबंधी याचिका पर सुनवाई होनी है। बड़ी संख्या में याचिकाकर्ताओं और उनके समर्थकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने अदालत परिसर के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात किया है।
एसपी प्रकाश चंद ने स्पष्ट किया कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के हाईकोर्ट के 500 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के कार्यों में बाधा डालने वाले या असामाजिक व उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।