Site icon News India Update

राष्ट्रीय सनातन शक्ति संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष की अब इन्हें मिली जिम्मेदारी, धर्म के लिहाज से संवेदनशील बनी देवभूमि में निभानी होगी अहम भागीदारी । NIU

राष्ट्रीय सनातन शक्ति संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष की अब इन्हें मिली जिम्मेदारी, धर्म के लिहाज से संवेदनशील बनी देवभूमि में निभानी होगी अहम भागीदारी । NIU

देहरादून ✍️NIU राष्ट्रीय सनातन शक्ति संगठन प्रमुख जीतू रंधावा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सनातन शक्ति संगठन की एक बैठक उत्तराखंड के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में आहूत की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों की सहमति से टपकेश्वर मंदिर स्थित संतोषी माता मंदिर के महंत भवानी गिरी जी महाराज को सर्वसम्मति से उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया|
संगठन के विस्तार एवं उत्तराखंड में बढ़ते हुए बाहरी जिहादियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई उत्तराखंड में जिस तरह चारों और बाहरी समुदाय के लोगों द्वारा गंध फैलाया जा रहा है इस पर राष्ट्रीय सनातन शक्ति द्वारा जल्द ही अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना बनाई गई वहीं संगठन प्रमुख जीतू रंधावा ने सभी पदाधिकारियों को आगे की रणनीति तैयार करके उस पर गंभीरता से कार्य करने को कहा।
जिस पर सभी पदाधिकारीयों ने सहमति दर्ज कराई जिस तरह से बाहरी जिहादियों को योजनाबद्ध तरीके से उत्तराखंड में बसाया जा रहा है और सनातन संस्कृति को आहत करने की चेष्टा की जा रही है इन सभी मुद्दों पर संगठन का आक्रमक रूप इन बाहरी जिहादियों को जल्द देखने को मिलेगा।
राष्ट्रीय सनातन शक्ति के सभी सदस्यों ने संगठन के विस्तार एवं सनातन संस्कृति को बचाने का हर संभव प्रयास जी जान से करने का दावा किया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया की बहुत तेजी से उत्तराखंड के हर जिले में संगठन का विस्तार किया जा रहा है, अपने सनातन समाज के लिए संगठन आखरी सांस तक लड़ेगा|
बैठक में उपस्थित – सोनू कुमार, शुभम पांडे, छत्रपाल सिंह, शेखर यादव, निशू यदुवंशी, रवि प्रताप सिंह, महेंद्र रावत, जगदीश पाल आदि सदस्य मौजूद रहे|

Exit mobile version