Site icon News India Update

हरिश रावत हार रहें हैं अपने सीट, संध्या डालाकोटी दे रहीं है कड़ी चुनौति ।

हरिश रावत पैराशूट उम्मीदवार होने के चलते उनकी हार बन रही है पार्टी के लिए सरदर्द का मुख्य कारण , साथ ही महिला अपमान के भी लग रहें है आरोप, पूर्व कांग्रेस नेत्री व् वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी हरिश रावत को कड़ी टक्कर दे रही है, साथ ही बीजेपी के मोहन बिष्ट भी वोटरों में सेंधमारी का दावा कर रहे हैं ऐसे में लाल कुआं सीट से हरीश रावत मुसीबत में नजर आ रहे हैं, और एक बार फिर से हारते हुए दिखाई देरहे हैं

Exit mobile version