ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित साउथ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन भी अच्छी कमाई दर्ज की है।
पहले हफ्ते की जबरदस्त कमाई
फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले हफ्ते में कुल 337.4 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही यह फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रियता की नई मिसाल बन गई। दूसरे हफ्ते में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 147.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
16वें दिन का कलेक्शन और कुल कमाई
फिल्म ने शुक्रवार को 16वें दिन 5.98 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 491.23 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। यदि इसी तरह फिल्म की कमाई जारी रही, तो यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने अब तक 717.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म के बारे में
‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। यह कहानी पहले भाग की घटनाओं से करीब एक हजार साल पहले की है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने भी अहम भूमिका निभाई है।
बॉलीवुड की तुलना में साउथ फिल्म का दबदबा
साथ ही 2 अक्टूबर को रिलीज हुई वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई ‘कांतारा चैप्टर 1’ के मुकाबले काफी कम रही। ‘तुलसी कुमारी’ ने 16वें दिन सिर्फ 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया, इसकी कुल कमाई अब तक 55.73 करोड़ रुपये रही, जो ऋषभ शेट्टी की फिल्म की कमाई के आधे से भी कम है।
(साभार)