Site icon News India Update

भारत सरकार ने निभाया वादा, सीरिया तुर्की भूकंप हेतु राहत सामग्री हुई रवाना, कई अत्याधुनिक उपकरण भेजे गए । NIU

भारत सरकार ने निभाया वादा, सीरिया तुर्की भूकंप हेतु राहत सामग्री हुई रवाना, कई अत्याधुनिक उपकरण भेजे गए । NIU

अगस्टीन मांडा NIU✍️

सीरिया तुर्की में आए विनाशकारी भूंकम्प के बाद भारत सरकार ने बिना कोई समय गवाएं भेजी तुर्की को भूकंप राहत सामग्री, आज सुबह ही रवाना हुआ राहत सामग्री का पहला बैच।

Photo Credits MEA

प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की को भूकंप राहत सामग्री का पहला बैच भेजा।विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधान मंत्री मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने तुर्की को तत्काल राहत कार्यों का विस्तार करने के लिए साउथ ब्लॉक में एक बैठक की।

Photo Credits MEA

बैठक के तुरंत बाद राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास और इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास कार्यालय के समन्वय से भेजी भेजी गई है और साथ ही एनडीआरएफ की दो टीमें जिनमें 100 कर्मी, महिला व् पुरुष, प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ, खोज और बचाव कार्यों के लिए हैवी ड्रील मशीन से लेकर हर जरूरी उपकरण रवाना किए है।

Photo Credits MEA

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में जाने के लिए तैयार प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स और आवश्यक दवाएं तथा मेडिकल टीम का दल भी तुर्की के लिए रवाना हुआ।

Exit mobile version