रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे लगातार भूस्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार द्वारा ₹22 करोड 75 लाख की स्वीकृति दे दी गई है जिसके बाद मसूरी में खुशी की लहर है। मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में ग्रीन चौक पर एकत्रित हुए और आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। वहीं मसूरी को एक और सौगात दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल , पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल और मसूरी टैक्सी कार आनर्स एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि काफी लंबे समय से मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास पर भूस्खलन हो रहा था जिससे समय-समय पर मार्ग बाधित हो जाता था वहीं कई बार कई वाहन भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया और अब पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर 22 करोड़ 75 लख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट का काम शुरू कर दिया जाएगा व अप्रैल 2024 तक पूरा कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास को लेकर लगातार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार मसूरी के विकास के लिये काम कर रहे हैं जिसको लेकर मसूरी को तहसील का दर्जा दिया गया वहीं मसूरी में कृषि मंडी स्थापित किए जाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मसूरी में ट्रैफिक जाम से निपटने को लेकर करीब एक हजार करोड़ की लागत से टनल का निर्माण कराया जा रहा है वहीं मसूरी के माल रोड को खूबसूरत और व्यवस्थित किया जाने को लेकर 7 करोड़ से काम किया जा चुका है।
मसूरी में पेयजल की समस्या को लेकर 144 करोड रुपए की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना का काम पूरा हो चुका है मसूरी के आसपास के पर्यटन क्षेत्र को विकसित किए जाने को लेकर करीब 23 करोड़ से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्र का जीर्णोद्धार किया गया है जो अपने आप में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है और आने वाले समय पर मसूरी में पर्यटकों को दबाव कम करने के लिए आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी की जनता के अपार समर्थन और सहयोग से विकास के काम तेजी से किए जा रहे हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक है।