15 नवंबर से खुलेंगे अन्य गेट, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
देहरादून। उत्तराखंड में जंगल सफारी सीजन की शुरुआत को लेकर वन विभाग ने कमर कस ली है। कार्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) में सफारी मार्गों की मरम्मत और वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। विभाग ने घोषणा की है कि 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं अन्य गेट 15 नवंबर से आम लोगों के लिए खुलेगें।
वन विभाग के अनुसार, इस बार मानसून के दौरान हुई भारी बारिश से वन मोटर मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में पुलियों, सड़कों और फॉरेस्ट रेस्ट हाउस की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बिजरानी गेट के खुलने से पहले सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
कार्बेट टाइगर रिजर्व हर साल साढ़े तीन लाख से अधिक देशी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करता है। यहां छह प्रमुख गेटों के माध्यम से डे सफारी की सुविधा उपलब्ध है, वहीं नाइट स्टे की व्यवस्था भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो रेंज में भी इस सीजन से नाइट स्टे की नई सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। डीएफओ तरुण एस के अनुसार, वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऑनलाइन बुकिंग भी जल्द शुरू की जाएगी। वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक कोको रोसे ने बताया कि बरसात से क्षतिग्रस्त वन मार्गों की मरम्मत का काम जारी है, और 15 नवंबर के बाद पर्यटकों के लिए सफारी खोली जाएगी।