जिला सभागार उत्तरकाशी में श्री सुशील कुमार, गढवाल कमिश्नर, उत्तराखंड एवं श्री करन सिंह नगन्याल,पुलिस उपमहानिरीक्षक,गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखंड द्वारा जनपद उत्तरकाशी की चुनाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की गई। चुनाव सम्बन्धी समीक्षा बैठक लेकर उनके द्वारा चुनाव सम्बन्धी सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव करवाने हेतु निम्न निर्देश दिये गये-
1- चुनाव पर असर डालने वाले असामाजिक तत्वों/व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाए।
2- बार्डर क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु समीपवर्ती प्रशासन से सामांजस्य स्थापित कर बॉर्डर पर स्थापित बैरियरों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध शस्त्र/मादक पदार्थों/करेंसी आदि की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जाए।
3- मतदान स्थलों व केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर समय से समुचित व्यवस्था की जाए।
4-संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों को चिन्हित कर ऐसे स्थानों पर समुचित मात्रा में पुलिस बल सशस्त्र नियुक्त किया जाए।
5- ओमिक्रॉन के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत सभी पोलिंग बूथों पर मास्क,सैनिटाईजर व थर्मल स्कैनर आदि की समय से व्यवस्था कर ली जाए। मतदान के दिन सोशल डिस्टेनसिंग का पालन जरूर करवाएं।
6- चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को समय से कोविड टीकाकरण/बूस्टर डोज लगवा लिए जाएं।
7- मतदान की तिथि से दो-तीन दिन पूर्व सभी बूथों को कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत सैनिटाईज जरुर किया जाए।
8- सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वाले अराजक तत्वों की कड़ी निगरानी की जाए।
9- शस्त्रधारकों के शस्त्रों को समय से जमा कर लिया जाए।
10- चुनाव से पूर्व ही वाहनों की समुचित व्यवस्था कर ली जाए।
11-आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने तथा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु FST/SST की टीमों को एक्टिव कर लिया जाए, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव करवाने हेतु जनपद उत्तरकाशी में तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 18 उड़नदस्ते (FST) व 20 स्टैटिक टीमें (SST) फील्ड में रखी गई हैं जो दिन-रात अवैध गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
12- पोस्टल वैलेट हेतु फॉर्म-12 की कार्यवाही समय से करवा लें।
13- SVEEP कार्यक्रम के तहत मतदातओं में मतदान की जागरूकता बढ़ाई जाए।
समीक्षा गोष्ठी में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री पी0के0 राय एवं निर्वाचन से सम्बन्धित जनपद स्तरीय सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गढ़वाल कमिश्नर एवं डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा उत्तरकाशी में की गई चुनाव की तैयारियों की समीक्षा,
शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के दिये निर्देश !
