Site icon News India Update

G7 शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी करेगा फ्रांस का इवियन शहर

G7 शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी करेगा फ्रांस का इवियन शहर

राष्ट्रपति मैक्रों ने कनाडा सम्मेलन के दौरान की घोषणा, ऐतिहासिक स्थल फिर बनेगा वैश्विक मंच

फ्रांस। कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि अगला सम्मेलन फ्रांस के विख्यात स्पा टाउन इवियन-लेस-बेन्स में आयोजित किया जाएगा। वीडियो संदेश के जरिए इस घोषणा के तुरंत बाद मैक्रों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस ऐतिहासिक शहर ने आयोजन के लिए पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता दिखाई है।

इवियन: सिर्फ स्पा टाउन नहीं, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का भी गवाह
फ्रांसीसी आल्प्स की गोद में बसे इवियन-लेस-बेन्स को उसकी प्राकृतिक सुंदरता और खनिज जल के लिए जाना जाता है। 19वीं सदी में प्रसिद्धि पाने वाला यह शहर समय के साथ एक लक्ज़री रिसॉर्ट में तब्दील हो गया, जो कभी यूरोपीय राजघरानों और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की पसंदीदा मंज़िल रहा है।

इतिहास में दर्ज है इवियन समझौता
यह पहली बार नहीं है जब इवियन वैश्विक चर्चा के केंद्र में आया हो। 1962 में यहीं पर हुए इवियन समझौते ने फ्रांस और अल्जीरिया के बीच चले लंबे युद्ध को समाप्त किया था, जिससे अल्जीरिया को औपनिवेशिक शासन से मुक्ति मिली।

फ्रांस की दूसरी मेज़बानी, पिछली बार 2019 में था आयोजक
G7 सम्मेलन हर साल सात प्रमुख लोकतांत्रिक देशों—ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, इटली और जापान—के बीच बारी-बारी से आयोजित होता है। फ्रांस इससे पहले 2019 में बियारिट्ज़ शहर में इस सम्मेलन की मेज़बानी कर चुका है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppGmailCopy LinkShare
Exit mobile version