रिपोर्टर :- सचिन गुप्ता
लालकुआँ :- सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के द्वारा आज मिल परिसर के ओएचसी डिस्पेंसरी में विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सेंचुरी पेपर मिल के चिकिसा विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शिव शंकर पन्त ने बताया कि गम्भीर व सामान्य बीमारियों के अलावा बरसात में होने वाली जल-जनित बीमारियों के प्राथमिक उपचार व खान-पान सम्बन्धी कारणों से होने वाली परेशानियों के बाबत महत्वपूर्ण परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिये गये जिसमें बी पी, शुगर आदि की जांच के बाद ही प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि विशेष स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश नागेंद्र, पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन चक्रवर्ती, त्वचा आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहें।
इसी के साथ-साथ मच्छर आदि से बचाव के लिए भी लोगों को सरल व सामान्य सुझाव दिये गये ताकि मलेरिया व डेंगू जैसे रोगों से बचा जा सके। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों ने उपचार कराया साथ ही सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल की तरफ से समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है।