Site icon News India Update

बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के सहयोग से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर । NIU

बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के सहयोग से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर । NIU

संवाददाता- डी पी उनियाल

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमसारी गांव के पंचायत घर में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के सहयोग से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरी क्वीली ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । इसमें ग्राम अमसारी गांव व मैधार के ग्रामीणों ने उपस्थित हो कर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां भी प्राप्त की हैं ।

शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉक्टर साकेत कुमार तथा उनके सहयोगी फार्मासिस्ट अनिल उनियाल चिकित्सा सेवक जितेन्द्र पुंडीर, आदित्य नेगी ने बताया कि बरसात के मौसम में सावधानियां बरतनी चाहिए, कहा कि शूगर व हीमोग्लोबिन टेस्ट करने के साथ ही बुखार, सिरदर्द अन्य रोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई हैं। मलेरिया, डेंगू, उल्टी, दस्त सम्बंधी बचाव की जानकारी भी दी गई है।

इस अवसर पर बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के जोत सिंह असवाल, सुरेन्द्र सिंह असवाल, साहब सिंह रावत, आशा कार्यकर्ती सुशीला देवी , ग्राम पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी, मोर सिंह असवाल, आशा देवी, पुलमा देवी, उर्मिला, रमा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में 50 महिलाओं व पुरुषों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के संस्थापक जगत सिंह असवाल ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरी क्वीली की टीम का आभार जताया।

Exit mobile version