सीरीज 1-1 पर अटकी, टीम इंडिया आज बढ़त के इरादे से मैदान में उतरेगी
नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। आज कैरारा ओवल (क्वींसलैंड) में होने वाला चौथा टी-20 मुकाबला सीरीज की दिशा तय कर सकता है। तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ 2-1 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरने को तैयार है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेला जाएगा।
गिल की फॉर्म पर नज़र
इस दौरे पर शुभमन गिल की फॉर्म सुर्खियों में है। कई मौकों पर शुरुआत मिलने के बाद भी वह बड़ी पारी में कनवर्ट नहीं कर पा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर गिल इस मुकाबले में सेट होकर खेल पाए, तो इससे उनका आत्मविश्वास भी लौटेगा, खासतौर से तब… जब अगले सप्ताह से उन्हें लाल गेंद क्रिकेट में भी उतरना है।
अभिषेक और सूर्या टीम की उम्मीद
वहीं टी-20 नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार प्रभाव छोड़ रहे हैं। भारत की आक्रामक शुरुआत एक बार फिर उन्हीं से उम्मीद की जा रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पाकिस्तान और तीसरे मैच में अपनी लय में नजर आए। अब वे इस मैच में एक बड़ी पारी के साथ सीरीज भारत के पलड़े में झुकाने की कोशिश करेंगे।
गेंदबाजी में अर्शदीप की एंट्री से मजबूती
अर्शदीप सिंह की वापसी भारतीय बॉलिंग अटैक को बैलेंस दे रही है। कुलदीप यादव टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टीम से जुड़ चुके हैं, ऐसे में वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते हैं। पिछले मैच में 23 गेंदों पर उनका 49* टीम को जीत दिलाने में निर्णायक रहा।
ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें बढ़ी
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया फुल स्ट्रेंथ में नहीं है। जोश हेजलवुड पहले ही बाहर थे और अब ट्रेविस हेड भी टीम से उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में कप्तान मार्श को ओपनिंग में मैथ्यू शॉर्ट पर भरोसा करना पड़ सकता है। गेंदबाजी में भी शॉन एबॉट की खराब फॉर्म चिंता है, इसलिए बदलाव की संभावना है।
मुकाबले से जुडी अहम जानकारियां–
मुकाबला: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी-20
तारीख: 06 नवंबर (गुरुवार)
स्थान: कैरारा ओवल (क्वींसलैंड)
समय: 1:45 PM (IST)
टॉस: 1:15 PM (IST)
लाइव टेलीकास्ट: Star Sports Network
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो-सिनेमा / जियो हॉटस्टार ऐप

