महेंद्र भट्ट पर साधा निशाना
कहा उम्र और अनुभव से ज्यादा मिल गया इसलिए ऐसी स्थिति है
सुनिए किसकी कर दी बंदर से तुलना
हरक ने क्यों कहा उस दिन अपनी ओखाद पता चल गई
विधानसभा भर्ती के हटाए गए कर्मियों क़ो लेकर भी कही बात
कहा जिन्होंने पैसे लेकर नौकरी लगाई उनपर नहीं हुई कोई कार्यवाई
गरीबो पर मार मारी गई
सीएम धामी क़ो दी सलाह पूरा मंत्री मंडल ही बदल डालो
कांग्रेस नेता डा हरक सिंह रावत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर तीखा हमला बोला है|
उन्होंने कहा कि उम्र और अनुभव से उन्हें ज्यादा मिल गया है, इसलिए ऐसी स्थिति है. यह ऐसी स्थिति है,
जैसे अगर बंदर के सिर पर टोपी पहना दो तो वो नाचने लग जाता है|