उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनके ही भरे जनता दरबार में लताड़ लगाने वाली दबंग शिक्षिका श्रीमती उत्तरा पंत बहुगुणा (Uttara Pant Bahuguna) ने आज राजनीति में कदम रखते हुए। उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपनी अहम भागीदारी निभाने वाले दल उत्तराखंड क्रांति दल से राजनिति की शुरुआत की है, आज उत्तरा पंत बहुगुणा ने क्रांति दल से जुड़कर सक्रिय राजनीति में कदम रखने की घोषणा की है। इस अवसर पर उतरा पंत बहुगुणा ने कहा की दिल्ली से संचालित होने वाले राष्ट्रीय दलों ने बारी-बारी से इस प्रदेश में लूट का खसोट मचाई, परंतु आज तक उत्तराखंड के नागरिकों का कोई भी भला नहीं हो पाया, मूलभूत सुविधाएं भी आज तक इस प्रदेश को नहीं मिल पाई। राज्य निर्माण को 21 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं परंतु आज तक पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर बनी हुई है, प्रसूता महिलाओं के लिए प्रसव तक की व्यवस्था गांव में उपलब्ध नहीं है, बेसिक शिक्षा तक हाशिए पर चल रही है, ऐसे में जरूरत है पढ़े लिखे लोगों को राजनीति में उतर कर बदलाव लाने की।
इसी क्रम में मैं स्वयं उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़ कर इसकी शुरुआत कर रही हूं साथ ही प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं से आह्वान करती हूं कि आइए अपने प्रदेश को अपनी देवभूमि को व् इसकी सभ्यता व संस्कृति को बचाने के हेतु संकल्पित होकर एक प्रयास करें।