Site icon News India Update

लूटपाट व डकैती की साज़िश रच रहे बदमाशों व मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ | NIU

लूटपाट व डकैती की साज़िश रच रहे बदमाशों व मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ | NIU

संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
मथुरा के थाना कोसी कलां पुलिस और एसओजी एवं सर्विलांस टीम पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 8 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है|

मथुरा थाना कोसी में मुठभेड़ में चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए| गोंडा जनपद का एक शातिर गैंग मथुरा जनपद में विभिन्न स्थानों पर रुक कर लूटपाट डकैती की योजना बना रहा था इस सूचना के आधार पर मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए वहीं चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है इस प्रकार इस मुठभेड़ में कुल 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है |

पकड़े गए बदमाश धार्मिक स्थानों पर मकानों को चिन्हित व रेकी करके चोरी लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे एस एस पी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, डकैती की योजना बनाते हुए विभिन्न आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में 8 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं इनमें चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से भी घायल हुए हैं|

Exit mobile version