Site icon News India Update

विद्युत पोल टूटने से घर पर गिरा बिजली का तार, हुआ धमाका मगर कल रात से गहरी नींद में सोया हुआ है बिजली विभाग ।

विद्युत पोल टूटने से घर पर गिरा बिजली का तार, हुआ धमाका मगर कल रात से गहरी नींद में सोया हुआ है बिजली विभाग ।

ऋषिकेश

सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही का मामला अक्सर सामने आता रहता है कई बार बड़े अधिकारियों से लताड़ लगने या फिर लाइन हाजिर किए जाने के बावजूद भी यह कर्मचारी बाज नहीं आते हैं, ऐसा ही मामला सामने आया है ऋषिकेश के सुमन विहार से जहां बापूग्राम की गली नंबर 1 आईडीपीएल में देर रात को बिजली का खंबा टूटने की वजह से खंबे की तार चालू लाइन की अवस्था में स्थानीय लोगों के घरों पर जा गिरी, तारों के मकान में लगी लोहे की ग्रिल से टकराते ही बड़ा धमाका भी हुआ जिस कारण से पूरे इलाके में कल रात से बिजली नदारद है, हादसा होते ही बिजली विभाग को इसकी सूचना भी दी गई, मगर खबर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करवाई इससे साफ जाहिर होता है की कितने निकम्मे और संवेदनहीन कर्मचारी हमारे विभागों में बैठे हुए हैं ऐसे में बड़ा सवाल ये भी उठता है कि क्या स्थानीय विद्युत विभाग के कर्मचारी क्या सिर्फ सरकारी तनख्वाह डकारने के लिए ही बैठे हुए हैं? क्या जनता के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है? और सवाल यह भी है कि आखिर यह किस तरह की घटिया क्वालिटी के विद्युत पोल क्षेत्र में लगाए गए हैं जो मात्र बरसात से ही टूट जा रहे हैं?

Exit mobile version