Site icon News India Update

ट्रेन के चपेट में  आये बुर्जुग की मौत

ट्रेन के चपेट में  आये बुर्जुग की मौत

ऋषिकेश। श्यामपुर स्थित रामेश्वरपुरम लेन नं 2 के सामने सड़क पार रेलवे लाइन पर करीब 01:20 बजे एक अधेड़ (लगभग 65 वर्ष) की पंजाब गंगा नगर जा रही ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई।

सूचना पर श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मी ने मृतक की तलाशी लेने पर आधारकार्ड से ज्ञात हुआ कि बुर्जुग टिहरी निवासी था। मृतक हाईवे से पैदल रेलवे लाइन पार कर रहा था। इतने में ऋषिकेश की तरफ से 4816 गंगानगर पंजाब जा रही ट्रेन आ गई। जिससे ट्रैन की चपेट मे आने से बुर्जुग की मौके पर ही मौत हो गई।

Exit mobile version