सेमीफाइनल मुकाबले में अब नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से भिड़ेगी शिलांग लाजोंग एफसी
शिलांग। डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शिलांग लाजोंग एफसी ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय नौसेना को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे साल सेमीफाइनल में जगह बना ली। एक गोल से पिछड़ने के बावजूद घरेलू टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और अब उसका सामना गत चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होगा।
भारतीय नौसेना की ओर से विजय मरांडी ने पहले हाफ में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई थी। हालांकि, दूसरे हाफ में शिलांग लाजोंग एफसी ने दामाइटफांग लिंगदोह और एवरब्राइटसन सना मायलिएमपाड के गोल की बदौलत मैच पलट दिया। दोनों टीमों के गोलकीपरों ने बेहतरीन बचाव किए, लेकिन 79वें मिनट में बढ़त लेने के बाद शिलांग लाजोंग ने अपनी डिफेंस को मजबूत कर नौसेना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अब 19 अगस्त को सेमीफाइनल में शिलांग लाजोंग का मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होगा।