Site icon News India Update

जिला पंचायत के ठेकेदार की मनमानी से बाजार में बिखरा पड़ा कूड़ा दिखा रहा है स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा। NIU

जिला पंचायत के ठेकेदार की मनमानी से बाजार में बिखरा पड़ा कूड़ा दिखा रहा है स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा। NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट
उत्तरकाशी, जहां पर जिला पंचायत से जुड़े ठेकेदार की मनमानी स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है वहीं ठेकेदार द्वारा कल्याणी बाजार में लगे सफाईकर्मी को हटा दिया गया जिससे बाजार में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। चारों तरफ बिखरे पड़े कूड़े की सड़न से अत्यधिक दुर्गन्ध आ रही है। यहां के स्थानीय व्यापारियों द्वारा जब ठेकेदार को सफाई कर्मी को हटाने का कारण पूछा गया तो ठेकेदार का कहना था कि वहां पर सफाई कर्मी केवल यात्रा सीजन के लिए रखा गया था।


आपको बताते चलें कि जिला पंचायत की निविदा के अनुसार कल्याणी बाजार में सफाईकर्मी की कार्यअवधि 01/04/2023 से 31/03/2024 (1वर्ष) तक रहेगी। लेकिन सरकारी बजट को ठिकाने लगाने वाले इस ठेकेदार ने जिला पंचायत की आंखों में धूल झोंककर कल्याणी बाजार के सफाईकर्मी को मात्र 2 माह 20 दिन में ही हटा दिया।

कल्याणी बाजार में सफाईकर्मी न होने से यहां के व्यापारी आक्रोशित हैं, व्यापारियों का कहना है कि वह जिला पंचायत का शुल्क प्रति वर्ष देते आ रहे हैं और जिला पंचायत के ठेकेदार की इस तरह की मनमानी वह बिल्कुल भी नहीं सहेंगे, जो सफाईकर्मी यहां पर कार्यरत था उसे तत्काल बाजार के सफाई कार्य पर वापस लगा दिया जाये अन्यथा समस्त व्यापार मंडल जिला पंचायत उत्तरकाशी का घेराव कर धरने पर बैठ जायेंगे।


व्यापार मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला पंचायत से सफाईकर्मी का टेंडर 1 वर्ष का होता है लेकिन यहां के सफाईकर्मी को मात्र 6 माह का वेतन दिया जाता है और 6 माह का वेतन ठेकेदार खुद डकार रहा है। फिर भी यहां पर कार्यरत सफाईकर्मी रेखा देवी पूरे साल तक बाजार की सफाई करती आ रही थी लेकिन इस बार तो 2 माह 20 दिन में ही उसको हटा दिया गया। सरकारी पैसा जो जनता का दिया हुआ टैक्स होता है को किस तरह ठिकाने लगाया जा रहा है कोई पूछने वाला नहीं है।

Exit mobile version