Site icon News India Update

मसूरी कृ जीएसटी कटौती से बाजार में उत्साह. दुकानदारों और पर्यटकों ने कहा “थैंक्यू मोदी जी ”

मसूरी कृ जीएसटी कटौती से बाजार में उत्साह. दुकानदारों और पर्यटकों ने कहा “थैंक्यू मोदी जी ”

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

मसूरी में मालरोड में पैदल चलकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वहां के व्यापारियों, प्रतिष्ठानों और पर्यटकों से मिलकर घटाई गई जीएसटी दरों पर फीडबैक लिया। यात्रियों, स्थानीय दुकानदारों और होटल व्यवसायियों में स्पष्ट उत्साह दिखा । कई लोग सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए नजर आए और कहा कि यह कदम लोगों को सीधी राहत देगा तथा महंगाई पर नियंत्रण में मदद करेगा। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के पोस्टर थैंक्यू मोदी जी के नारे भी लगाये।

दुकानदारों ने बताया कि त्योहारों के सीज़न में जीएसटी में कटौती से खरीदारों में रुचि बढ़ेगी और बिक्री में सीधा फायदा दिखेगा। पर्यटक भी खुश थे कईयों ने कहा कि अब वे और खरीददारी करेंगे और परिवार के साथ खर्च बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।
उत्त्तराखण्ड होटल एसोसीएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने भी दुकानदारों और पर्यटकों से बातचीत के दौरान सरकार के फैसले की तारीफ की और कहा, “थैंक्यू मोदी इस फैसले से पर्यटन क्षेत्र को तुरंत सकारात्मक असर मिलेगा।

मंत्री गणेश जोशी ने दुकानदारों से कहा कि वे इस लाभ की जानकारी जनता तक पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सीधा लाभ उठा सकें। उन्होंने ‘नेक्स्ट जनरेशन जी.एस.टी.’ को व्यापार और अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने वाली पहल करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए जा रहे निर्णयों की प्रशंसा की। स्थानीय लोगों ने भी इस कदम को त्योहारी सीजन में राहत बताते हुए स्वागत किया।

Exit mobile version